सीहोर में उजागर हुआ धर्मान्तरण का मामला, 4 लोगों पर प्रकरण हुआ दर्ज

Religion conversion in sehore
सुयश भट्ट । Jan 13 2022 5:06PM

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने चार लोगों तगराज, राजाराम मालवीय, सुनील मालवीय और तेज सिंह से पूछताछ की और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। जिसमें शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता आध्यदेश के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुराडी निवासी मनोहर बंसल ने इछावर थाना पुलिस को जानकारी दी की उसके गांव में पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग आकर लोगों को बहला फुसला रहे है। कि तुम लोग ईसाई धर्म अपना लो ईशु के अलावा इस दुनिया में कोई भी भगवान नहीं है।

इसे भी पढ़ें:हर हिंदू 3 बच्चे पैदा करे, आबादी कम होने से हो सकता अस्तिव का संकट 

उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों ने करीब चार दिन पहले गुरड़ी गांव निवासी मनोहर बंसल से संपर्क किया और उनसे कहा कि अगर वह ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने चार लोगों तगराज, राजाराम मालवीय, सुनील मालवीय और तेज सिंह से पूछताछ की और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें:बाबा ने अस्पताल में मचाया जमकर उत्पात, पृथ्वी के सर्वनाश होने की करी भविष्यवाणी 

पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि उन्होंने बुधवार को फिर से कथित तौर पर उस व्यक्ति को लुभाने की कोशिश की, और उसे डराने और एक फॉर्म भरने के लिए दबाव बनाने की भी कोशिश की।

जानकारी मिली है कि इन लोगों के पास बाइबल की किताब आई लव माई फैमली, धार्मिक सदस्यता का फार्म और दो-तीन ईसाई धर्म की किताबे व कापी थी। पुलिस को लोगो ने ये भी बताया कि मनोहर बंसल को तगराज नामक व्यक्ति बाइबल की किताब बार-बार पढकर सुना रहा था और फार्म भरने को कह रहा था।

इसे भी पढ़ें:पुलिस कर्मियों भी अब कोरोना की चपेट में, 12 दिन में 227 जवान संक्रमित 

वहीं यह चारों लोग जबरन गांव में आकर लोगों का धर्म बदलने की कोशिश कर रहे है। इसलिए गांव के विष्णु मीना, अंकित मीना, नरेन्द्र विश्वकर्मा और मुकेश इन लोगों को पकड़कर थाने में लेकर आए। मामले में इछावर थाना पुलिस ने तगराज, राजाराम मालवीय, सुनील मालवीय और तेज सिंह के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता आध्यदेश धारा 3, 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़