भदोही में किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज

assualt
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। किशोरी की मां की तहरीर के मुताबिक, उसके पड़ोस में रहने वाले आशुतोष ने कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी और गलत हरकत की थी।

भदोही के सुरयावा थाना अंतर्गत एक स्कूल मेंनौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी का स्कूल से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर बुधवार देर शाम सुरयावा थाना में आरोपी आशुतोष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। किशोरी की मां की तहरीर के मुताबिक, उसके पड़ोस में रहने वाले आशुतोष ने कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी और गलत हरकत की थी।

इस बात की शिकायत आशुतोष के पिता से करने पर बाप-बेटे दोनों ने बेटी को गायब करा देने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल किशोरी कालेज गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

शुतोष भी उसी दिन से लापता है। किशोरी को बरामद करने और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश सुरयावा प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़