Congress के पूर्व विधायक वैद के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Congress MLA Vaid
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

लुधियाना क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वीबी) रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पूर्व नौकरशाह वैद के घर पर छापेमारी के दौरान 73 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद के घर से स्वीकृत सीमा से अधिक शराब की बोतलें बरामद होने के बाद मंगलवार को आबकारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। लुधियाना क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वीबी) रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पूर्व नौकरशाह वैद के घर पर छापेमारी के दौरान 73 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि वैद के पास कुछ बोतलें रखने का लाइसेंस था, लेकिन उनके घर से मिली शराब की बोतलें स्वीकृत सीमा से अधिक हैं। अधिकारी ने बताया कि केवल चंडीगढ़ में बेची जा सकने वाली शराब की सात बोतल भी मिलीं। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, चंडीगढ़ से सतर्कता ब्यूरो के एक तकनीकी दल ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन भी वैद के खिलाफ अपनी जांच जारी रखी। तकनीकी दल पखोवाल रोड पर वैद के बहुमंजिला परिसर संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रहा है और उसका मूल्यांकन कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़