Pune में निवेशकों से 300 करोड़ रुपये की ठगी करने को लेकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

duping investors
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बंडगार्डन थाने में शनिवार को भारतीय दंड संहिता एवं महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुणे पुलिस ने निवेशकों को बड़ा लाभ देने के नाम पर उनसे 300 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बंडगार्डन थाने में शनिवार को भारतीय दंड संहिता एवं महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक निवेशक की शिकायत पर दर्ज किया गया है जिसने कथित रूप से 36 लाख रुपये गंवाए हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत की शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने कम से कम 200 निवेशकों के नाम पर ऋण लेकर उन्हें कथित रूप से धोखा दिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी शहर के कैंप इलाके में ‘अष्टविनायक इन्वेस्टमेंट’ नाम से एक कंपनी संचालित करता है और लोगों को निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने निवेशकों के नाम पर कर्ज लिया और उन्हें बताया कि कर्ज की राशि कंपनी में निवेश की जाएगी और उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा है और उन्हें ऋण नहीं चुकाना पड़ेगा। अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़