महिला से 94 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोगों और कंपनी पर मामला दर्ज

fraud
प्रतिरूप फोटो
creative common

आरोपी ने महिला व्यवसायी को इस बात का यकीन दिलाया कि उसकी निजी कंपनी को अमरावती की एक कंपनी से निविदा मिलनी है और इसके लिए ऋण लेना बहुत जरूरी है।

पुलिस ने नवी मुंबई में 40 वर्षीय एक महिला से 94 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों तथा एक वित्तीय कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकरी दी।

आरोपी ने महिला व्यवसायी को इस बात का यकीन दिलाया कि उसकी निजी कंपनी को अमरावती की एक कंपनी से निविदा मिलनी है और इसके लिए ऋण लेना बहुत जरूरी है।

वाशी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की कंपनी की मशीनरी गिरवी रख दी और 94,86,728 रुपये का ऋण प्राप्त कर उसे हड़प लिया। बाद में, पीड़िता ने वाशी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़