सोशल मीडिया पर छात्रा को बलात्कार की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

Case registered for threatening to rape student on social media

नोएडा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अशोभनीय बातें लिखने और उसका बलात्कार करने की धमकी के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नोएडा (उप्र)। नोएडा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अशोभनीय बातें लिखने और उसका बलात्कार करने की धमकी के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गलवान पर कांग्रेस ने मांगा जवाब तो बोले सिंघवी, चीन के दुष्प्रचार के जाल में न फंसे

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी 16 वर्षीय बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने अशोभनीय बातें लिखी है तथा उसका बलात्कार करने की धमकी दी है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सभाएं और कार्यक्रम रोकने का फैसला किया

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़