जम्मू कश्मीर के राजौरी में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर मामला दर्ज

national flag
Google free license

जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में बुधवार को एक अस्पताल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के सिलसिले में कुछ “अज्ञात शरारती तत्वों” के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया।

जम्मू। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में बुधवार को एक अस्पताल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के सिलसिले में कुछ “अज्ञात शरारती तत्वों” के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी के गुरु' संभाजी भिड़े हुए चोटिल, साइकिल चलाते वक्त अचानक आया चक्कर

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा दो के तहत नौशेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवााई के लिए जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को नौशेरा के उप जिला अस्पताल की इमारत पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपमान किये जाने की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़