बढ़ रहे हैं उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले, 2049 नये मरीज भी सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत हो गयी और राज्य में संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत हो गयी और राज्य में संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 18 और मरीजों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: केवल एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक मामले आए : UN
इसके साथ ही, प्रदेश में वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,958 हो गई है। इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या प्रदेश में 111 दिनों के बाद इतनी कम है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,049 नये मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 2,742 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: मेघालय में कोविड-19 के 70 नए केस, कुल मामले बढ़कर 9,136 हो गए
प्रदेश में इस वक्त 25,487 मरीज इलाजरत हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक चार लाख 43 हजार 589 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इस तरह अब प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 93.18 हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,54,450 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 14,431,272 नमूनों की जांच की गई है।
अन्य न्यूज़