जाति जनगणना: प्रधान ने राहुल पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार करने का आरोप लगाया

Dharmendra Pradhan
ANI

प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को लेकर भी जनता को भ्रमित किया जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस की नीयत कभी जातिगत जनगणना कराने की थी ही नहीं।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की वंचित आबादी के डर से जातिगत गणना कराने पर सहमत हुए हैं।

प्रधान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘देश के 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रसेवा कर रहे हैं। मगर, उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ शाही परिवार की गरिमा मायने रखती है, इसके अतिरिक्त बाकी किसी भी पद को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर सम्मान नहीं है... विदेश में जाकर देश के खिलाफ अपशब्द बोलो और जब देश में कहीं चुनाव पास हो तो जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना, यही कांग्रेस की शैली बन चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ इस तरह की के इस्तेमाल के लिए तुरंत देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।’’ प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जातिगत जनगणना को लेकर भी जनता को भ्रमित किया जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस की नीयत कभी जातिगत जनगणना कराने की थी ही नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने गरीब, शोषित और वंचितों के हक को मारा और आज जब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार वंचितों को उनका सम्मान वापस दे रही है तो कांग्रेस को भारी पीड़ा हो रही है। राहुल गांधी की यह बयानबाजी झूठ और प्रपंच के अलावा कुछ नहीं है और बिहार की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का मन बन चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़