AAP पार्षद को CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मूंगफली व्यापारी के जरिए लेती थी घूस

CBI
अंकित सिंह । Feb 18 2022 6:11PM

पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E की वेस्ट विनोद नगर की पार्षद गीता रावत के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एक मूंगफली व्यापारी के जरिए गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई जाती थी।

एक ओर जहां आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में उसकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक पार्षद को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र स्थित विनोद नगर वार्ड से पार्षद गीता रावत को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि गीता रावत ने दिल्ली में सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक एजेंसी का कहना है कि सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पार्षद गीता रावत और एक 'निजी व्यक्ति' को एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E की वेस्ट विनोद नगर की पार्षद गीता रावत के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एक मूंगफली व्यापारी के जरिए गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई जाती थी। जानकारी के मुताबिक मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसके बेटे को किसी ने पकड़ लिया है तो वह दौर कर निगम पार्षद के ऑफिस पहुंचे थे। निगम पार्षद के ऑफिस में मौजूद सिविल ड्रेस धारी लोगों से उन्होंने पूछा कि हमारे बेटे को क्यों पकड़ा गया है? सिविल ड्रेस धारी लोगों ने कहा कि हम सीबीआई से हैं और आपको पता चल जाएगा कि आपके बेटे को क्यों पकड़ा गया है? इसके बाद अब मूंगफली वाले के पिता को इस बात की जानकारी हुई कि सनाउल्लाह के जरिए रिश्वत के पैसे निगम पार्षद गीता रावत के पास जाते थे।

इसे भी पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार को नोटिस

सीबीआई ने इस बात का भंडाफोड़ करने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाई थी। सीबीआई को जब इस बात की भनक लगी कि निगम पार्षद गीता रावत मूंगफली वाले के थ्रू कमाई करती हैं। उसके बाद सीबीआई ने नोटों पर कलर लगाकर मूंगफली वाले को रुपए भेजें। यह रुपए मूंगफली वाले के जरिए गीता रावत को दिया गया जिसके बाद सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। रंग में लगे नोट को भी बरामद कर लिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़