प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं: दास

celebrate-prime-minister-narendra-modi-s-birthday-as-seva-week-das

दास ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता ही सेवा, एकल इस्तेमाल प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन पर एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर 2019 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिन्होंने भारत गणराज्य के जन-जन की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड की कूटनीति के कारण हम अंग्रेजी मानसिकता में आज भी जी रहे हैं

दास ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान स्वच्छता ही सेवा, एकल इस्तेमाल प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन पर एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

इसे भी पढ़ें: सिब्बल ने किया पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- सरकार की ‘पूरी फिल्म’ को नहीं देखा जा सकता

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील और आग्रह किया कि वे स्वच्छता ही सेवा, एकल इस्तेमाल प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनायें और जन-जन तक पहुंचाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़