और दो हफ्तों के लिए बढ़ सकता हैं लॉकडाउन, इन 11 शहरों पर रहेगा पूरा ध्यान

lockdown

गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस बार का लॉकडाउन पहले की तुलना में काफी अलग होगा और ज्यादातर फोकस 11 शहरों पर होगा जहां पर देश के 70 फीसदी मामले हैं।

नयी दिल्ली। लॉकडाउन 4.0 की मियाद 31 मई को समाप्त होने वाली है। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार दो और हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई के बाद के लॉकडाउन का स्वरूप अलग हो सकता है। गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस बार का लॉकडाउन पहले की तुलना में काफी अलग होगा और ज्यादातर फोकस 11 शहरों पर होगा जहां पर देश के 70 फीसदी मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 के बाद क्या ? रणनीति पर चर्चा के लिए PM कर सकते हैं मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत

इन 11 शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, बेंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 की तुलना में लॉकडाउन 5.0 में सरकार कुछ और छूट दे सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पूजा स्थलों के साथ-साथ सरकार जिम खोलने पर भी विचार कर रही है। हालांकि अभी इस विषय पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़