केंद्र को हिंसा प्रभावित दिल्ली में शांति सुनिश्चित करनी चाहिए: भैयाजी जोशी

centre-must-ensure-peace-in-violence-hit-delhi-says-rss-leader
[email protected] । Feb 27 2020 4:18PM

आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में शांति बहाल हो।

नागपुर। आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में शांति बहाल हो। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोलीं मायावती, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो उच्च स्तरीय जांच

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उन इलाकों में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां अशांति है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।’’ जोशी एक कार्यक्रम के इतर यहां दिल्ली हिंसा पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में रविवार को हिंसा भड़क उठी जिसमें अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इसे भी देखें: Judge Muralidhar के ट्रांसफर पर घमासान

All the updates here:

अन्य न्यूज़