केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोविड-19 को हराने के लिए कर रही हैं काम: केजरीवाल

arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों की सकारात्मक चर्चा हुई। सभी सरकारें एक टीम की तरह काम कर रहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है की इस एकजुटता की ताकत से हम जल्द ही कोरोना को हरा पाएंगे।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा किकोरोना वायरस से निपटने के उपायोंके बारे में सभी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारें कोविड-19 के प्रसार से निपटने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।  

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये देगी: केजरीवाल 

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों की सकारात्मक चर्चा हुई। सभी सरकारें एक टीम की तरह काम कर रहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है की इस एकजुटता की ताकत से हम जल्द ही कोरोना को हरा पाएंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़