Delhi University के कुलपति ने प्रौद्योगिकी संकाय के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया

Delhi University
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

195.65 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन को 16 अगस्त 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रौद्योगिकी संकाय लगभग 2,85,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनेगा।

 दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने प्रौद्योगिकी संकाय के नये भवन का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया। कुलपति ने कहा कि निर्माण कार्य को अगले 541 दिन के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 195.65 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन को 16 अगस्त 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रौद्योगिकी संकाय लगभग 2,85,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में सैर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसी कई विशेषताएं होंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़