Chhattisgarh: ट्रक से टकराई कार, सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

Car collided with truck
प्रतिरूप फोटो
ANI

बालोद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।’

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में एक लड़की समेत पांच लोगों की मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के डौंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरकाटोला गांव के करीब सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra सरकार का बजट ‘गाजर का हलवा’, झूठे सपने दिखाता है: उद्धव गुट

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बालोद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।’’ उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए राजनांदगांव भेजा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़