चिदंबरम की अर्जी SC में लिस्ट नहीं हुई, चीफ जस्टिस के आदेश का इंतजार

chidambaram-application-not-listed-in-sc-wait-for-order-of-chef-justice
अभिनय आकाश । Aug 26 2019 11:21AM

चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी और सीबीआई के मामले में अग्रिम जमानत याचिका लगाई हुई है जहां उन्हें पिछली सुनवाई में ईडी मसले में आज तक राहत मिली हुई है। इसके अलावा चिदंबरम ने सीबीआई के गैर जमानती वारंट को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर सोमवार को ही सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया हेराफेरी केस में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के वकील ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को हिरासत में लिए जाने के, सुनवाई अदालत के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया। उच्चतम न्यायालय ने चिदंबरम के वकील से कपिल सिब्बल ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने उठाया। जस्टिस भानुमति ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश के बाद याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी। 

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मामले में अगर चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट से और अधिक दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है। गौरतलब है कि चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी और सीबीआई के मामले में अग्रिम जमानत याचिका लगाई हुई है जहां उन्हें पिछली सुनवाई में ईडी मसले में आज तक राहत मिली हुई है। इसके अलावा चिदंबरम ने सीबीआई के गैर जमानती वारंट को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिस पर सोमवार को ही सुनवाई होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़