चिदंबरम ने पीएम मोदी के बैंकाक टिप्पणी पर कसा तंज, भारत में गिरते निवेश, विकास पर भी करनी चाहिए थी चर्चा

chidambaram-took-a-dig-at-pm-modi-s-bangkok-comment-should-also-discuss-the-falling-investment-and-development-in-india
[email protected] । Nov 5 2019 4:23PM

आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि बेरोजगारी भी बढ़ी है और ऐसे संकेत हैं कि नए ऋण बुरे ऋणों में तब्दील हो रहे हैं।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैंकाक की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारत में गिरते निवेश, विकास, ऋण तथा कारोबारी भरोसे के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए थी। आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि बेरोजगारी भी बढ़ी है और ऐसे संकेत हैं कि नए ऋण बुरे ऋणों में तब्दील हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था अक्षम तरीके से चलाई जा रही और इसकी स्थिति खराब है: चिदंबरम

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ बैंकाक में, प्रधानमंत्री ने उन चीजों के बारे में चर्चा की, जो भारत में बढ़ रही हैं और जो चीजें घट रही हैं। सूची अधूरी थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह कहना चाहिए था कि निवेश गिर रहा है। मुख्य क्षेत्र की विकास दर गिर रही है, उद्योग का ऋण घट रहा है; उपभोक्ता मांग कम हो रही है और व्यापार का भरोसा गिर रहा है।’’ चिदंबरम ने अपने परिवार को अपनी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बेरोजगारी 8.5 प्रतिशत तक बढ़ गई है और संकेत हैं कि पिछले तीन वर्षों में दिए गए नए ऋण बुरे ऋणों में बदल रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: एसजी तुषार मेहता ने उच्च न्यायालय को बताया: एम्स रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम ठीक हैं

प्रधानमंत्री ने रविवार को बैंकाक में उद्योग जगत के प्रभावशाली लोगों के एक समूह से कहा था कि यह भारत में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, व्यापार करने में सुगमता, जीवनयापन में आसानी और उत्पादकता जैसी कई चीजें बढ़ रही हैं वहीं कर की दरों, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार, सांठगाठ वाले पूंजीवाद में गिरावट आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम मोदी सरकार की आर्थिक नीति के आलोचक रहे हैं और उन्होंने कहा है कि इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़