मुख्यमंत्री कर रहे हैं मंदिर-मस्जिद की बात, विधायक और मंत्री छोड़ रहे पार्टी: सचिन पायलट

sachin pilot
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री भी अपने काम पर नहीं बल्कि 80 बनाम 20 पर वोट मांग रहे हैं और मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं। उनकी ज़मीन खिसक रही है ये स्पष्ट दिख रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महिला और युवा के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश जा रहा हूं, कल मैं उत्तराखंड जाऊंगा फिर मैं गोवा भी जाऊंगा। हम कोशिश कर रहे हैं कि पहले चरण के चुनाव में ही हम अपना पलड़ा भारी कर ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायक, मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी, कांग्रेस ने अफरा तफरी का माहौल खड़ा किया 

भाजपा की खिसक रही जमीन !

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री भी अपने काम पर नहीं बल्कि 80 बनाम 20 पर वोट मांग रहे हैं और मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं। उनकी ज़मीन खिसक रही है ये स्पष्ट दिख रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महिला और युवा के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपेन की शुरुआत की थी। 

इसे भी पढ़ें: तुष्टीकरण की राजनीति करती है सपा-बसपा, राजनाथ बोले- लोगों के भरोसे को कम नहीं होने देगी बीजेपी 

इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बेहतर विकल्प देने की स्थिति में है और सपा-बसपा की सरकारों को पहले भी जनता देख/आजमा चुकी है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस बेहतर विकल्प देने की स्थिति में है। जनता सपा-बसपा कि सरकारों को पहले भी देख चुकी है। परिणाम 10 मार्च को आयेंगे और मुझे लगता है कि कांग्रेस की स्थिति बहुत बेहतर रहेगी और जनता उसे मौका जरूर देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़