CM शिवराज ने किया फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ,कमलनाथ ने कसा तंज

Shivraj vs kamal nath
सुयश भट्ट । Jul 13 2021 11:04AM

भ्रामक खबरों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैक्ट चेक पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल जनसंपर्क द्वारा शुरु किया गया है।पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल शुभारंभ किए जाने पर एक बार फिर कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा छिपाने का सरकार पर आरोप लगाया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रामक खबरों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैक्ट चेक पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल जनसंपर्क द्वारा शुरु किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल आम जन को भ्रामक खबरों तथा अफवाहों के संबंध में वास्तविक जानकारी देने का कार्य करेगा।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में 9 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 दिवसीय रहेगा यह सत्र 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसा है। कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, “जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है। शिवराज जी, “फैक्ट” तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।

इसे भी पढ़ें:विश्वविद्यालय परीक्षा में पूछे गए सवाल पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- सदन में उठेगा मुद्दा 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने फैक्ट चेक पोर्टल शुभारंभ किए जाने पर एक बार फिर कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा छिपाने का सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है उसने फैक्ट चेक के लिए वेबसाइट लॉन्च की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़