मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाजार पहुँचकर पहनाए सबको मास्क, लोगों से की मास्क पहनने की अपील

people to wear masks
दिनेश शुक्ल । Mar 20 2021 10:15PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को भोपाल के न्यू मार्केट पहुँचे थे। जहाँ दुकानों पर जाकर जिन दुकानदारों एवं अन्य व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क पहनाए। उन्होंने साथ ही सभी से हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील की।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मास्क लगाना। मास्क इस प्रकार लगाएं कि आपकी नाक व मुँह दोनों ढँके रहें। कोरोना से स्वयं की, परिवार की, देश एवं प्रदेश की रक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं। भोपाल में मुख्यमंत्री ने  न्यू मार्केट में चना जोर गरम बेचने वाले रोशनपुरा निवासी 45 वर्षीय चंद्रशेखर को तथा अन्य दुकानदारों संतोष, महेंद्र जैन, सीमा पांडे सहित लगभग 25 व्यक्तियों को अपने हाथ से मास्क पहनाए।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भूमाफिया के खिलाफ अभियान मात्र ढकोसला, उनके मंत्री भूमाफिया को दे रहे संरक्षण- जीतू पटवारी

दरआसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम को भोपाल के न्यू मार्केट पहुँचे थे। जहाँ दुकानों पर जाकर जिन दुकानदारों एवं अन्य व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क पहनाए। उन्होंने साथ ही सभी से हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि दोबारा प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया जाए। यदि आप लोग सभी लोग मास्क लगायेंगे, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखेंगे तथा सभी सावधानियों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तथा प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा। अभी ऐहतियात के तौर पर इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर शहरों में रविवार को लॉकडाउन किया गया है।



We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़