Assam : भारी बारिश और तूफान के बीच ब्रह्मपुत्र में नौका पलटने से बच्चे की मौत, दो लापता

Brahmaputra river
प्रतिरूप फोटो
ANI

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की शाम को राज्य के कई हिस्सों में अचानक आए तूफान के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई, जिससे पेड़, बिजली के खंभे धराशायी हो गए और घरों को भी नुकसान हुआ।

गुवाहाटी। असम के दक्षिण सलमारा-मनकचार जिले में भारी बारिश और तूफान के बीच ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका के पलटने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोगों के लापता बताए जाते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की शाम को राज्य के कई हिस्सों में अचानक आए तूफान के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई, जिससे पेड़, बिजली के खंभे धराशायी हो गए और घरों को भी नुकसान हुआ। 

उन्होंने कहा, ‘‘ कल शाम पांच बजे सिशुमरा घाट से नेपुरेर अलगा घाट की ओर जाते समय नेपुरेर अलगा गांव में एक नौका पलट गई। स्थानीय लोगों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है और दो लोग लापता हैं।’’ त्रिपाठी ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान समिन मंडल (चार) के रूप में हुई है, जबकि कोबट अली मंडल (56) और इस्माइल अली (आठ) लापता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एसडीआरएफ की एक टीम ने आज सुबह तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और धुबरी तथा गोलपाड़ा जिलों के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। बचाव प्रयासों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एनडीआरएफ) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।’’ 

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने Senthil Balaji की जमानत याचिका पर ED से जवाब मांगा

सीईओ ने बताया कि एएसडीएमए अभियान के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन भेज रहा है। उन्होंने बताया कि नौका में 15 यात्री सवार थे और बाकी यात्री स्थानीय लोगों की मदद से तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। त्रिपाठी ने बताया कि कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़