अपने आश्नम में नहीं मिले चिन्मयानंद, हरिद्वार से खाली लौटी पुलिस टीम

chinmayananda-not-found-in-his-anjanam-police-team-returned-empty-from-haridwar
[email protected] । Sep 3 2019 5:34PM

लड़की के पिता ने अपनी बेटी के हवाले से कहा कि वह घर वापस आना चाहती थी, परंतु उसे लगा कि अगर वह वापस चली गई तो उसका पूरा परिवार मार दिया जाएगा, इसीलिए वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान चली गई थी।पिता ने कहा कि बेटी ने उन्हें बताया है कि उसके पास स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध सभी साक्ष्य मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद के विरुद्ध सारे साक्ष्य मौजूद हैं और उन्होंने जो किया है, उसका उन्हें दंड तो दिलवाकर ही रहेंगे।

शाहजहांपुर। स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ करने गई पुलिस टीम उनके हरिद्वार आश्रम से वापस लौट आई है क्योंकि टीम को चिन्मयानंद वहां नहीं मिले। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के क्रम में एक टीम उनसे पूछताछ के लिए उनके हरिद्वार आश्रम भेजी गई थी। वहां वह नहीं मिले। टीम सोमवार को वापस लौट आई।उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन दिल्ली में हैं, परंतु उनके घर पर पुलिस तैनात है। इसके अलावा पुलिस बराबर पूरे मामले की निगरानी कर रही है और लड़की के पिता या परिवार को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता प्रतीत होगी तो वह उपलब्ध कराई जाएगी।वहीं, दिल्ली से पीड़िता के पिता ने कहा,  मैं अपनी बेटी से मिलने पहुंचा तो बेटी काफी भयभीत थी और वह अपनी मां के सीने से लगकर रोने लगी। इसके बाद मैंने और उसकी मां ने उसे आश्वस्त किया कि प्रशासन और शीर्ष अदालत उसके साथ है। परिवार को कोई नुकसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामला: महिला के आरोपों की जांच के लिये SC ने दिया SIT बनाने का निर्देश

लड़की के पिता ने अपनी बेटी के हवाले से कहा कि वह घर वापस आना चाहती थी, परंतु उसे लगा कि अगर वह वापस चली गई तो उसका पूरा परिवार मार दिया जाएगा, इसीलिए वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान चली गई थी।पिता ने कहा कि बेटी ने उन्हें बताया है कि उसके पास स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध सभी साक्ष्य मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद के विरुद्ध सारे साक्ष्य मौजूद हैं और उन्होंने जो किया है, उसका उन्हें दंड तो दिलवाकर ही रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट से लड़की ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश नहीं जाना चाहती

उल्लेखनीय है कि स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो में आरोप लगाया था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और वह उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है, इसीलिए वह अपने घर से चली गई है।इस मामले के बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर लड़की के अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला यहां कोतवाली में दर्ज कराया था।वहीं, स्वामी चिन्मयानंद ने एक व्हाट्सएप मैसेज का हवाला देते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया है।  मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचने के बाद जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़