चित्रकूट में टैंपो और डंपर की भयानक भिड़ंत, 5 बच्चों सहित आठ लोगों की मौत

chitrakoot road accident
[email protected] । Jul 16 2018 5:09PM

चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में सुचेता कॉलोनी के पास आज दोपहर बाद टैंपो और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर में टैंपो सवार पांच स्कूली बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

बांदा (उ.प्र.)। चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में सुचेता कॉलोनी के पास आज दोपहर बाद टैंपो और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर में टैंपो सवार पांच स्कूली बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि आज दोपहर बाद पांच स्कूली बच्चों सहित दस लोग टैंपों में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इलाहाबाद राजमार्ग पर सुचेता कॉलोनी के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर और टैंपो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस टक्कर में पांच स्कूली बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे कक्षा एक से लेकर पांचवीं कक्षा तक के थे, जिनकी उम्र पांच से दस साल के बीच रही होगी।

एसपी ने बताया कि अन्य मृतकों में टैंपो चालक और दो अज्ञात युवक हैं। घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य चार शवों को ग्रामीण उठने नहीं दे रहे। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार डंपर को कब्जे में ले लिया गया है जबकि उसका ड्राइवर फरार है। एसपी ने यह भी बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम किया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़