सीजेआई, एससीबीए प्रमुख ने वकीलों के ‘वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई

CJI
ANI

सभी के लिए न्याय’’ विषय पर आयोजित इस ‘वॉकथॉन’ का आयोजन एससीबीए ने किया है। इस कार्यक्रम में शीर्ष न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी, न्यायमूर्ति संजय करोल जैसे वरिष्ठ न्यायाधीश भी उपस्थित थे।

भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई और एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) प्रमुख विकास सिंह ने उच्चतम न्यायालय परिसर से इंडिया गेट तक वकीलों की ‘वॉकथॉन’ को रविवार को हरी झंडी दिखाई।

‘‘सभी के लिए न्याय’’ विषय पर आयोजित इस ‘वॉकथॉन’ का आयोजन एससीबीए ने किया है। इस कार्यक्रम में शीर्ष न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी, न्यायमूर्ति संजय करोल जैसे वरिष्ठ न्यायाधीश भी उपस्थित थे। इस ‘वॉकथॉन’ में सैकड़ों वकील भाग ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़