IndiGo की उड़ानों में व्यवधान से Jammu Airport ज्यादा प्रभावित नहीं

IndiGo
ANI

जम्मू हवाईअड्डे के निदेशक देवेंद्र यादव ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के दौरान जम्मू हवाईअड्डे पर कोई सुरक्षा समस्या, चिकित्सा आपात स्थिति या सामान छूटने का मामला सामने नहीं आया।

देशभर में बड़े पैमाने पर इंडिगो की उड़ानें रद्द या विलंबित होने के कारण जम्मू हवाईअड्डे पर परिचालन ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जम्मू हवाईअड्डे के निदेशक देवेंद्र यादव ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के दौरान जम्मू हवाईअड्डे पर कोई सुरक्षा समस्या, चिकित्सा आपात स्थिति या सामान छूटने का मामला सामने नहीं आया।

जम्मू में उड़ान में व्यवधान की शुरुआत तीन दिसंबर को इंडिगो की एक उड़ान के रद्द होने से हुई, जिसके बाद चार दिसंबर को चार उड़ानें रद्द की गईं और छह में देरी हुई। सबसे ज्यादा असर पांच दिसंबर को देखने को मिला, जब कंपनी की सभी 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

यादव ने कहा, “देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर व्यवधानों के बावजूद, मजबूत टीम वर्क और सभी एजेंसियों के बीच सक्रिय समन्वय के कारण जम्मू हवाईअड्डे पर परिचालन ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। हमारी प्राथमिकता हर कदम पर यात्रियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और स्पष्ट संचार सुनिश्चित करना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़