सिंघु बॉर्डर खाली करने को लेकर प्रदर्शन, स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

अंकित सिंह । Jan 29 2021 1:49PM
ताजा मामला सिंघु बॉर्डर से आ रहा है जब स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने को कहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की भी खबर आ रही है। दोनों ही पक्षों के बीच से जबरदस्त गाली गलौज का भी माहौल देखा गया।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इन सबके बीच अब सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोगों ने किसानों और प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने के लिए कहा है। ताजा मामला सिंघु बॉर्डर से आ रहा है जब स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करने को कहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की भी खबर आ रही है। दोनों ही पक्षों के बीच से जबरदस्त गाली गलौज का भी माहौल देखा गया।
हालांकि पुलिस लगातार स्थानीय लोगों को पीछे करने की कोशिश में लगी रही लेकिन वह बहुत ज्यादा कामयाब होती हुई नहीं दिख रही। काफी तादाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोग लगातार नारा लगा रहे हैं खाली करो, खाली करो। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन सबके बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।#WATCH | Delhi: Group of people claiming to be locals gather at Singhu border (Delhi-Haryana border) demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/AHGBc2AuXO
— ANI (@ANI) January 29, 2021
All the updates here:
अन्य न्यूज़