दसवीं की छात्रा ने परीक्षा में भाई का प्रश्नपत्र किया इस्तेमाल: CBSE

Class X student used brother''s question paper in exam, says CBSE
[email protected] । Apr 30 2018 8:40AM

केरल उच्च न्यायालय में सीबीएसई ने एक छात्रा के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि हाल में हुई 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उसे गणित का गलत प्रश्नपत्र दिया था।

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय में सीबीएसई ने एक छात्रा के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि हाल में हुई 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उसे गणित का गलत प्रश्नपत्र दिया था। बोर्ड ने कहा कि विषय में कमजोर होने की वजह से उसने कहानी गढ़ी है। छात्रा अमीया सलीम की याचिका पर पिछले हफ्ते अदालत में दाखिल किए गए जवाबी हलफनामे में सीबीएसई ने कहा कि 2018 के प्रश्न पत्र के बजाय उसने दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में अपने भाई के 2016 के प्रश्नपत्र का इस्तेमाल किया।

बोर्ड ने कहा कि छात्रा गणित में कमजोर है और कहानी गढ़ कर तथा बोर्ड में झूठी शिकायत करके अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। सीबीएसई ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि छात्रा ने अदालत में तथ्यों को छुपाया है और इसलिए किसी राहत की हकदार नहीं है। अदालत ने नौ अप्रैल को लड़की की याचिका को स्वीकार किया था जिसमें दावा किया गया है कि उसे गणित के इम्तिहान के दौरान 2016 का प्रश्नपत्र दिया गया था और अनुरोध किया था कि उसकी उत्तर पुस्तिका का इसी आधार पर मूल्यांकन किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़