Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

CM Mohan Charan Majhi
ANI

भुवनेश्वर: प्रदेश सरकार 16 दिसंबर को ‘ओडिशा फार्मा समिट 2025’ का आयोजन करने जा रही है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दवा एवं चिकित्सा उपकरण उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाकर फार्मा क्षेत्र में नए अवसरों की खोज करना है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

भुवनेश्वर: ओडिशा प्रदेश सरकार 16 दिसंबर को ‘ओडिशा फार्मा समिट 2025’ का आयोजन करने जा रही है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दवा एवं चिकित्सा उपकरण उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाकर फार्मा क्षेत्र में नए अवसरों की खोज करना है। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार ‘ओडिशा फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस पॉलिसी 2025’ की शुरुआत करेगी।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

उन्होंने कहा कि इस नई नीति का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, व्यापार करने में सुगमता बढ़ाना और जीवन विज्ञान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करना है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर छाया घना 'ज़हरीला स्मॉग', AQI 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!

सरकार इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य सेवा विनिर्माण अवसंरचना को मजबूत करने और उद्योग विकास को बढ़ावा देने के लिए एक फार्मास्युटिकल पार्क और एक ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ के विकास की घोषणा भी कर सकती है। इस कार्यक्रम में सरकार और प्रमुख कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी होंगे।

News Source- PTI Information

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़