Cloudburst Hits Uttarakhand Chamoli | उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, बाढ़ जैसे हालात, एक महिला सहित दो लापता

Cloudburst
ANI
रेनू तिवारी । Aug 23 2025 9:03AM

चमोली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सागवाड़ा गांव में 20 वर्षीय एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।

उत्तराखंड के चमोली की थराली तहसील में बादल फटने से एक महिला मलबे में दब गई और एक व्यक्ति लापता है। बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना कल रात हुई और मलबा उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के घर सहित कई घरों में घुस गया, जिससे व्यापक क्षति हुई। शनिवार सुबह की तस्वीरों में घर और सड़कें क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दे रही हैं, पेड़ उखड़ गए हैं और आसपास के वाहन कीचड़ और मलबे से ढके हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका साथ देंगे शरद पवार? फडणवीस के अनुरोध के बाद आया यह जवाब

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली कस्बे में तेज बारिश के कारण बरसाती नाले टूनरी गधेरे में आई भीषण बाढ़ से तहसील कार्यालय समेत आसपास के मकानों में मलबा भर गया। अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई मूसलधार बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ आया मलबा तहसील परिसर और आसपास के घरों में घुस गया।

इसे भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर की थी आचोलना, घर पर पहुंच गए FBI

चमोली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सागवाड़ा गांव में 20 वर्षीय एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। इस बीच, चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि थराली से कुछ ही दूरी पर स्थित चेपड़ों बाजार में भी इसी तरह की एक और घटना हुई है, जहां कुछ दुकानों में मलबा घुस गया है और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त, थराली-सागवाड़ा मोटर सड़क तथा डूंगरी मोटर सड़क भी अवरुद्ध हो गई हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़