पूर्व अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर की थी आचोलना, घर पर पहुंच गए FBI

NSA
ANI
अभिनय आकाश । Aug 22 2025 7:44PM

बोल्टन अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे। एनबीसी के अनुसार, एक एफबीआई अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, एफबीआई इस क्षेत्र में अदालत द्वारा अधिकृत गतिविधि कर रही है।

एफबीआई एजेंटों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रपति के कट्टर आलोचक जॉन बोल्टन के मैरीलैंड स्थित घर पर छापा मारा। इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने एनबीसी न्यूज़ को बताया कि यह छापा गोपनीय रिकॉर्ड की तलाश में राष्ट्रीय सुरक्षा जाँच का हिस्सा है। जाँच में गोपनीय दस्तावेज़ों के इस्तेमाल से समाचार मीडिया को लीक होने के कई मामलों पर नज़र रखी जा रही है। एनबीसी ने बताया कि बोल्टन की जाँच बाइडेन प्रशासन के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पद छोड़ने से पहले यह आगे नहीं बढ़ पाई। बोल्टन अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे।

इसे भी पढ़ें: भारत पर चीन का होश उड़ाने वाला ऐलान, सुनकर अमेरिका के उड़ेंगे होश

बोल्टन अप्रैल 2018 से सितंबर 2019 तक ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे। एनबीसी के अनुसार, एक एफबीआई अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, एफबीआई इस क्षेत्र में अदालत द्वारा अधिकृत गतिविधि कर रही है। जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। लेकिन बोल्टन पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बयान से संकेत मिलता है कि एक न्यायाधीश ने वाशिंगटन डीसी के ठीक बाहर बेथेस्डा स्थित बोल्टन के आवास के लिए तलाशी वारंट पर हस्ताक्षर किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: नहीं रुकेगी जंग, रूस ने अमेरिकी कंपनियों पर दागी मिसाइल, ट्रंप ने शुरू किया एक्शन

ये छापा ऐसे वक्त में पड़ा है, जब बोल्टन ने एक इंटरव्यू में ट्रंप को उनकी टैरिफ पॉलिसी को लेकर 'सनकी राष्ट्रपति' बताते हुए आलोचना की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका-भारत संबंध इस समय बहुत बुरी स्थिति में हैं। ट्रंप प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि कानून से ऊपर कोई नहीं, एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं। ये ट्वीट छापे की शुरुआत के कुछ समय बाद किया गया था।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़