Delhi liquor case: CM केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट को बताया Fiction, कहा- केवल सरकारें गिराने, MLA खरीदने के लिए होता है इस्तेमाल

CM Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 2 2023 5:37PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी की चार्जशीट फिक्शन है। ईडी ने पूरे कार्यकाल में 5 हजार चार्जशीट फाइल की होगी। कितने लोगों को सजा हुई? सारे केस फ़र्ज़ी होते हैं.. ईडी का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने, विधायकों को ख़रीदने के लिए होता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है और जांच एजेंसी द्वारा चार्जशीट "काल्पनिक" हैं। ईडी द्वारा अपने आरोप पत्र में आरोप लगाने के तुरंत बाद उनकी प्रतिक्रिया आई, आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में चुनाव प्रचार के लिए कथित दिल्ली शराब घोटाले से उत्पन्न धन का उपयोग किया। ईडी के हालिया चार्जशीट पर उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा किए गए दावे "पूरी तरह से काल्पनिक" हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam | दिल्ली शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल AAP ने गोवा चुनाव प्रचार के लिए किया, ED का दावा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी की चार्जशीट फिक्शन है। ईडी ने पूरे कार्यकाल में 5 हजार चार्जशीट फाइल की होगी।  कितने लोगों को सजा हुई? सारे केस फ़र्ज़ी होते हैं.. ईडी का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने, विधायकों को ख़रीदने के लिए होता है। 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। ईडी के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल स्वयंसेवकों को करीब 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। यह पहली बार है जब ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का उल्लेख किया गया है। ईडी चार्जशीट में कहा गया है, "विजय नायर [मामले में आरोपी] ने अरविंद केजरीवाल के साथ इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महंदरू की एक बैठक आयोजित की थी और जब बात नहीं बनी तो उन्होंने एक वीडियो कॉल की व्यवस्था की।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़