CM Nitish की 'Samriddhi Yatra' शुरू, West Champaran को Industrial Hub बनाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण से 'समृद्धि यात्रा' की शुरुआत कर कुमारबाग में औद्योगिक विकास की समीक्षा की और उद्यमियों को सरकारी मदद का आश्वासन देते हुए कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया से 'समृद्धि यात्रा' का शुभारंभ किया। यह उनकी राज्यव्यापी 17वीं यात्रा है और मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने के बाद से यह उनकी 15वीं यात्रा है। कड़ाके की ठंड के बीच यात्रा का शुभारंभ करते हुए, कुमार ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले गठबंधन (जिसमें भारतीय जनता पार्टी और छोटे सहयोगी दल शामिल हैं) की शानदार जीत के बाद प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने के लिए नए सिरे से प्रयास करने का संकेत दिया।
इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने खोल दी पोल, I-PAC मामले पर BJP का Mamata सरकार पर बड़ा हमला
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह जल्द शुरू हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विशेष आर्थिक क्षेत्र, कुमारबाग का निरीक्षण किया तथा वहां निर्माण कराई जाने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर, कुमारबाग का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया एवं कुमारबाग स्थित कामकाजी महिला छात्रावास के भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया। स्टॉल निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य उत्पाद, गारमेंट्स, फ्लाई ऐश ब्रिक्स और बाथिंग लग्जरी आदि से जुड़े स्टॉलों को देखा। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद उद्यमियों से उत्पाद निर्माण, लाभ और गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कुमारबाग में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर वहां निर्मित होने वाले उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुये कहा कि यहां औद्योगिक इकाई अच्छी बनी है और सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग आगे बढ़ें, अपना व्यवसाय बढ़ाएं। सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमी और निवेशकों के लिए राज्य सरकार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है ताकि निवेशकों को अनुकूल औद्योगिक वातावरण मिल सके और बेहतर ढंग से उद्योग स्थापित हो सके। कुमारबाग में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इससे इस क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है। कुमारबाग एक सशक्त औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: Bihar में Congress का होगा सफाया? JDU के संपर्क में सभी 6 MLAs, पार्टी में टूट की अटकलें तेज
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी पहल से हमलोगों का जीवन अच्छा हुआ है और हमारा परिवार आगे बढ़ रहा है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद डॉ० संजय कुमार जायसवाल, सांसद सुनील कुमार, विधायक समृद्ध वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़












