जातिगत जनगणना: 23 अगस्त को PM मोदी से होगी CM नीतीश की मुलाकात, तेजस्वी भी रह सकते हैं साथ

CM Nitish will meet PM Modi
अंकित सिंह । Aug 19 2021 12:11PM

हाल में ही जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। जदयू और राजद की ओर से लगातार जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है जबकि केंद्र सरकार इसे खारिज कर चुकी है।

जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर 23 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मिलने का वक्त मांगा था। फिलहाल प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को मिलने का वक्त दे दिया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में नीतीश कुमार ने लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया।

आपको बता दें कि हाल में ही जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। जदयू और राजद की ओर से लगातार जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है जबकि केंद्र सरकार इसे खारिज कर चुकी है। इसी को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़