CM रघुवर दास पिछड़े, सरयू राय पांच हजार से अधिक मतों से आगे

cm-raghuvar-das-backward-saryu-rai-ahead-by-more-than-five-thousand-votes
[email protected] । Dec 23 2019 2:45PM

सातवें चरण में वह अपने ही मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे और इस चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरे सरयू राय से सात सौ से अधिक मतों से पिछड़ गये। नौवें चरण के बाद अब वह सरयू राय से पांच हजार मतों से ज्यादा पीछे हो गये हैं।

रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए नौ चरणों की गणना के बाद भाजपा के विद्रोही उम्मीदवार सरयू राय ने जमशेदपुर (पूर्व) सीट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग पांच हजार मतों से पीछे छोड़ दिया है। सातवें चरण से पहले तक कुछ मतों से मुख्यमंत्री रघुबर दास ने बढ़त बना रखी थी। सातवें चरण में वह अपने ही मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे और इस चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरे सरयू राय से सात सौ से अधिक मतों से पिछड़ गये। नौवें चरण के बाद अब वह सरयू राय से पांच हजार मतों से ज्यादा पीछे हो गये हैं।

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर (पूर्व) सीट से टिकट न मिलने पर रघुबर दास मंत्रिमंडल और फिर भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। राय ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर (पूर्व) सीट जीती थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़