CM शिवराज ने अपराधियों को दी चेतावनी, कहा - चैन से रहने नहीं दूंगा

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Mar 23 2022 10:30AM

मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं वे सुन ले कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा। चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर।गुंडे और बदमाश यह न समझ ले कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है। यह मामा का राज है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों  को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी किसी गरीब और कमजोर व्यक्ति पर हाथ उठाते हैं, तो हम उनके घरों को खोदकर मैदान बना देंगे। हम अपराधियों को चैन से नहीं रहने देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं वे सुन ले कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा। चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर।

इसे भी पढ़ें:ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या, पुलिस ने कहा- मां ने कबूला जुर्म 

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा गुंडे और बदमाश यह न समझ ले कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है। यह मामा का राज है। गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं। मामा का बुलडोज़र चला है। जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं।

दरअसल खमरिया, रायसेन में हुई झड़प के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ है। सत्ता और हथियारों के दम पर आतंकित करने की कोशिश कर रहे गुंडों और माफियाओं को राज्य में कुचला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:बंगाल में खूनी संघर्ष पर बीजेपी-टीएमसी में जंग, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट 

आपको बता दें कि रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 115 किलोमीटर दूर खमरिया पौड़ी गांव में शनिवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़