CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के 2 साल हुए पूरे, बीजेपी गिनाएगी अपनी उपलब्धियां

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Mar 23 2022 11:07AM

बीजेपी सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं। 24 मार्च को जिला स्तर पर बीजेपी नेता सरकार के कामकाज गिनाएंगे। सीएम शिवराज ने प्रवक्ताओं से संवाद किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 23 मार्च को 2 साल पूरे हो गए हैं। शिवराज सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बिजली बिलों को माफ किये जाने की औपचारिक घोषणा भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने अपराधियों को दी चेतावनी, कहा - चैन से रहने नहीं दूंगा 

दरअसल बीजेपी सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं। 24 मार्च को जिला स्तर पर बीजेपी नेता सरकार के कामकाज गिनाएंगे। सीएम शिवराज ने प्रवक्ताओं से संवाद किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। और जिला स्तर पर विधायक और प्रवक्ता भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इसे भी पढ़ें:ओवन में डालकर 2 महीने की बच्ची की हत्या, पुलिस ने कहा- मां ने कबूला जुर्म 

आपको बता दें कि शिवराज सरकार के 2 साल पूरे होने पर बीजेपी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम किए जाएंगे। जनता के माध्यम से मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की ब्लॉक और बूथ स्तर पर ज़ोर शोर से ब्रांडिंग की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़