आप वीडियो वायरल कीजिए, वसूली सरकार कर लेगी, उपद्रवियों को लेकर CM Yogi ने जनता को दिया ये टास्क

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Jun 12 2025 1:41PM

योगी ने कहा कि अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके पास स्मार्टफोन है, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों का वीडियो वायरल कर दीजिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (2024-25) में शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले 166 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इनमें यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के शीर्ष 10 छात्र शामिल हैं। प्रत्येक छात्र को 1 लाख रुपये, टैबलेट, प्रमाण पत्र और पदक दिया गया। इस दौरान योगी ने लोगों को एक काम सौंप दिया है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में जाति प्रमाणपत्रों से 'हिंदू' शब्द हटाने का आरोप, बीजेपी ने DMK पर साधा निशाना

योगी ने कहा कि अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके पास स्मार्टफोन है, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों का वीडियो वायरल कर दीजिए। हम उनके पोस्टर लगाएंगे और उनसे वसूली करेंगे। ये सार्वजनिक संपत्ति देश की संपत्ति है। योगी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के नए भवन की आधारशिला आज रखी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: महेशतला हिंसा: बीजेपी नेता शुभेंदु को घटनास्थल जाने की नहीं मिली इजाजत, ममता सरकार पर साधा निशाना

मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन स्थानीय समारोहों में कुल 1,508 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक छात्र को 21,000 रुपये, एक टैबलेट, एक प्रमाण पत्र और एक पदक मिलेगा। आज दोपहर सभी 75 जिलों में जिला स्तरीय सम्मान समारोह भी होंगे, जहां हाईस्कूल के 758 और इंटरमीडिएट के 750 सहित 1,508 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अप्रैल में यूपी बोर्ड 2025 के नतीजों की घोषणा की थी। प्रयागराज की रहने वाली महक जायवाल ने उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 97 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर टॉप किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़