खड़गे के आतंकी वाले बयान पर CM Yogi का पलटवार, बोले- मेरे लिए देश सबसे पहले, तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Nov 12 2024 3:26PM

सोमवार को आदित्यनाथ पर बिना किसी रोक-टोक के हमला करते हुए, खड़गे ने कहा कि एक सच्चा योगी कभी भी बटेंगे तो कटेंगे जैसी टिप्पणियां नहीं करेंगा और इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की आतंकवादी वाले बयान पर करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि वह एक योगी हैं और राष्ट्र उनकी प्राथमिकता है। आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से, मैं खड़गे जी की टिप्पणियाँ सुन रहा हूँ। मैं एक योगी हूं और मेरे लिए देश सबसे पहले है।' आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पहले आती है। 

इसे भी पढ़ें: योगी के दरबार में जनता की फरियाद, डीजे बंद कराये गाय दूध कम देती है

योगी ने कहा कि अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, लैंड जिहाद के तहत जमीनें हड़प ली जाएंगी, बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है। पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि अगर किसी ने हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डाली, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पी तो 'यमराज' उनका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया थे और पिछली सरकार उनकी सुरक्षा करती थी। लेकिन अब ये सभी 'जहन्नुम' की राह पर हैं।

सोमवार को आदित्यनाथ पर बिना किसी रोक-टोक के हमला करते हुए, खड़गे ने कहा कि एक सच्चा योगी कभी भी "बटेंगे तो कटेंगे" जैसी टिप्पणियां नहीं करेंगा और इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं। हाल की राजनीतिक रैलियों के दौरान खड़गे की शुरुआती टिप्पणियों ने भी राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा था, “कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गये हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं... मैं भाजपा से कहूंगा, या तो सफेद कपड़े पहनें या, यदि आप संन्यासी हैं, तो 'गेरुआ' कपड़े पहनें, लेकिन फिर राजनीति से बाहर हो जाएं।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भाजपा ने आतंकवादियों, भ्रष्टाचारियों, धोखेबाजों और लूट-खसोट करने वालों को बड़ा झटका दिया है। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस का इन लोगों से क्या रिश्ता है. ऐसे तत्वों पर कार्रवाई होने पर कांग्रेस हताश क्यों हो रही है? बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह उचित नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: UP के कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

उन्होंने कहा कि गेरुआ वस्त्र पहनना बलिदान और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. इस प्रकार के नेता (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) केवल समाज को एकजुट करने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए आते हैं। स्वामी विवेकानन्द भी उनमें से एक हैं। आप हर बात पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? राजनीति का मतलब समाज को एकजुट करना भी है। इसलिए अगर कोई 'गेरुआ' कपड़े पहनता है तो इसकी आलोचना करने के बजाय उसके काम और बलिदान की प्रशंसा करनी चाहिए...मल्लिकार्जुन खड़गे को कभी भी 'गेरुआ' कपड़े पहनने का मौका नहीं मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़