शपथ से पहले सरकार का CMP रिलीज, किसानों का कर्ज माफ, शिक्षा पर भी जोर, जाने बड़ी बातें

cmp-release-of-government-before-oath-loan-forgiveness-of-farmers-emphasis-on-education-big-things-to-know
अभिनय आकाश । Nov 28, 2019 4:35PM
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रिलीज कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में जानकारी दी गई है।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रिलीज कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में जानकारी दी गई है। 

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों को तत्काल सहायता व ऋण माफी की बात शामिल की गई है। किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है। स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों पर काम करने पर दिया गया जोर दिया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी और राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगी।

अन्य न्यूज़