साफ-सफाई की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं: मोदी

committed to improve cleanliness facilities said pm narender modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में साफ-सफाई की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए आज अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई और उन सभी लोगों की प्रशंसा की जो शौचालयों के निर्माण में शामिल रहे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में साफ-सफाई की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए आज अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई और उन सभी लोगों की प्रशंसा की जो शौचालयों के निर्माण में शामिल रहे। संयुक्त राष्ट्र ने दुनियाभर में साफ-सफाई के संकट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आज के दिन को आधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित किया है।

मोदी ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व शौचालय दिवस पर हम देशभर में साफ-सफाई की सुविधाओं को बेहतर बनाने के बारे में हमारी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के विभिन्न हिस्सों में और अधिक शौचालय बनाने का काम कर रहे व्यक्तियों और संगठनों की प्रशंसा करता हूं। उनका अमूल्य योगदान स्वच्छ भारत अभियान को ठोस गति देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़