हरियाणा में जाटों की मांगों पर कार्रवाई की निगरानी करेगी समिति

[email protected] । Mar 22 2017 10:48AM

हरियाणा के मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि जाट समुदाय की मांगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकार की गई जाट समुदाय की मांगों पर त्वरित कार्रवाई के लिए सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि समिति रोजाना के आधार पर मांगों पर हुई कार्रवाई की निगरानी करेगी। शर्मा ने कहा, समिति में अतिरिक्त महाधिवक्ता कुलदीप तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक (रोहतक रेंज), नवदीप सिंह विर्क और जाटों के प्रतिनिधि के रूप में वकील एसएस खरब शामिल हैं। मंगलवार को दिन में जाटों ने अपनी मांगें स्वीकार होने के बाद पूरे हरियाणा से अपना आंदोलन वापस ले लिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़