कश्मीर घाटी में 22वें दिन भी प्रभावित रहा आम जीवन, स्कूल भी रहे बंद

common-life-still-affected-in-kashmir
[email protected] । Aug 26 2019 2:00PM

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रहेगी।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सोमवार को लगातार 22वें दिन आम जीवन प्रभावित रहा। यहां के बाजार और स्कूल बंद रहे लेकिन शहर में निजी वाहनों की आवाजाही में सुधार हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं लेकिन कारोबार का केंद्र मानेजाने वाले लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव क्षेत्र में यह सेवा अब भी बंद है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को हटाने नहीं बल्कि उसके तरीके का विरोध कर रही है कांग्रेस: सुबोधकांत सहाय

मोबाइल सेवाएं और बीएसएनएल ब्रॉडबैंड तथा अन्य इंटरनेट निजी सेवाएं पांच अगस्त से लेकर अभी तक बंद है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और घाटी में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर सचिवालय से हट गया जम्मू कश्मीर का झंडा, लहराया तिरंगा

उन्होंने बताया कि घाटी में 22वें दिन भी दुकानें और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं सार्वजनिक परिवहन भी नजर नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में निजी वाहनों के आवागमन में बढ़ोतरी हुई है। निजी शैक्षणिक संस्थान अब भी बंद हैं और सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़