PM मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को दी बधाई

congratulations-to-devendra-fadnavis-and-ajit-pawar-on-taking-oath-says-pm-modi
शनिवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट में अचानक से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि वे दोनों महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: डिप्टी CM बने अजीत पवार, बोले- किसानों की समस्याओं से जूझ रहा था महाराष्ट्र

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट में अचानक से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बीती रात को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक में तय हुआ था कि मुख्यमंत्री पद शिवसेना और डिप्टी सीएम पद कांग्रेस और एनसीपी को मिलेगा। जिसके बाद पवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए ठाकरे के नाम पर सहमति बनाई थी।

अन्य न्यूज़