कांग्रेस का आरोप, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम

Congress

कोरोना संक्रमण के इस काल में जो काम सरकार को करना चाहिए था वो काम कांग्रेस कर रही है। उन्होंने अभिनेत्री कंगना रणौत को लेकर कहा कि आलोचना करने वालों के हितों की रक्षा करना कांग्रेस का तरीका है।

जींद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुर्भाग्य से शीघ्र ही पहले नंबर पर आने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे मामले दुनिया में सबसे अधिक भारत में हैं। इसी प्रकार से प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी दुनिया में देश अब पहले पायदान पर है। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सोमवार को सामान्य अस्पताल में अस्पताल प्रशासन को पीपीई किट व सेनेटाइजर देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार 75 पार का नारा लेकर सत्ता में आई थी लेकिन प्रदेश में हो रहे घोटालों से लगता है कि सरकार घोटालों में सैंकड़ों का आंकड़ा पार कर देगी। कोरोना संक्रमण के इस काल में जो काम सरकार को करना चाहिए था वो काम कांग्रेस कर रही है। उन्होंने अभिनेत्री कंगना रणौत को लेकर कहा कि आलोचना करने वालों के हितों की रक्षा करना कांग्रेस का तरीका है। इसीलिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सांझी महाराष्ट्र सरकार ने भाजपा सरकार के इशारे पर मुंबई के लोगों को गालियां देने वाली अभिनेत्री को भी सुरक्षा दी। 

इसे भी पढ़ें: अब ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर से पंगा लेना स्टूडेंट्स को पड़ सकता है भारी

सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह नहीं है कि अपने आलोचकों को जेल में भेज देंगे और उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देंगे। यही भाजपा और कांग्रेस में अंतर है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बदहाल किसान और मजदूर को राहत के नाम पर एक पैसा भी गठबंधन सरकार द्वारा नहीं दिया गया। व्यापारियों का धंधा बंद है। हर वर्ग सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़