कांग्रेस का आरोप, दलित विरोधी हैं केजरीवाल, AAP प्रमुख के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

devender yadav
ANI
अंकित सिंह । Jan 20 2025 6:36PM

यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राजेंद्र गौतम, राजकुमार आनंद ने इस (आप) पार्टी को छोड़ दिया। वे योजनाओं की घोषणा करते हैं लेकिन ऐसी शर्तें रखते हैं कि बहुत कम लोग ही इसका लाभ उठा पाते हैं।

बौद्ध भिक्षुओं और गुरु रविदास और भगवान वाल्मिकी मंदिरों के पुजारियों को वेतन देने का वादा नहीं करने के विरोध में उदित राज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव ने कहा कि हम दोहराते रहे हैं कि केजरीवाल जी दलितों के खिलाफ हैं।' 2013 में ये वही केजरीवाल जी थे जिन्होंने कहा था कि एमसीडी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। लेकिन एक भी कर्मचारी को स्थायी नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शेयर की AAP की डाक्यूमेंट्री 'Unbreakable', केजरीवाल बोले- थैंक्यू, आपने...

यादव ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राजेंद्र गौतम, राजकुमार आनंद ने इस (आप) पार्टी को छोड़ दिया। वे योजनाओं की घोषणा करते हैं लेकिन ऐसी शर्तें रखते हैं कि बहुत कम लोग ही इसका लाभ उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ बातें करते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं। आज हम ऐसी कई घटनाएं देख रहे हैं जो बताती हैं कि ये दलित विरोधी हैं। वहीं, उदित राज ने दावा किया कि जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन निर्धारित था लेकिन पुलिस ने सभा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद, उन्होंने फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: BJP का AAP पर तंज, सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी, जानने के बाद चुप हो गए केजरीवाल

बौद्ध भिक्षु और वाल्मिकी और रविदास मंदिरों के पुजारी विरोध में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि हिंदू पुजारियों और सिख 'ग्रंथियों' के लिए 18,000 रुपये मासिक वेतन प्रदान करने की पार्टी की प्रस्तावित योजना के तहत उन्हें भी शामिल किया जाए। राज और अन्य प्रदर्शनकारियों को बाद में हिरासत से रिहा कर दिया गया। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने पुलिस स्टेशन में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़