मुस्लिमों को आरक्षण देकर शिवसेना को मुसीबत में डालना चाहते हैं कांग्रेस और NCP: आठवले

congress-and-ncp-want-to-trouble-shiv-sena-by-giving-reservation-to-muslims-says-athawale
[email protected] । Feb 29 2020 9:06AM

आठवले ने कहा कि शिवसेना धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महा विकास आघाडी की सरकार छोड़कर फिर भाजपा के साथ आ जाना चाहिए।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिक्षा में मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा राकांपा और कांग्रेस का शिवसेना को मुश्किल में डालने का प्रयास है। आठवले ने कहा कि शिवसेना धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महा विकास आघाडी की सरकार छोड़कर फिर भाजपा के साथ आ जाना चाहिए। 

हालांकि आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिमों को शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है। अठावले ने यहां राज्य विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, “तत्कालीन कांग्रेस-राकांपा सरकार ने मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था। लेकिन यहां कांग्रेस-राकांपा इस मुद्दे पर शिवसेना को मुसीबत में डालने की कोशिश कर रही है क्योंकि शिवसेना ऐसे आरक्षण की विरोधी है।” 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार में मिलेगा आरक्षण

उन्होंने कहा, “वे उद्धव ठाकरे को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उद्धव जी से अनुरोध करते हैं कि वे बालसाहेब ठाकरे के सपनों को सच करने के लिए भाजपा से फिर हाथ मिला लें।” आठवले ने यह भी कहा कि ठाकरे किसी दिन कांग्रेस और राकांपा से आजिज आकर सरकार से नाता तोड़ लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़