महाराष्ट्र में मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार में मिलेगा आरक्षण

muslims-will-get-reservation-in-education-and-employment-in-maharashtra
अभिनय आकाश । Feb 28, 2020 4:12PM
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही इस आशय का कानून विधानसभा से पारित किया जाएगा।

एक तरफ उद्धव ठाकरे के हनुमान कहे जाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंचे और उद्धव ठाकरे के सात मार्च को अयोध्या दौरे की तैयारियों का जायजा लिया है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुसलमानों को सरकारी स्कूल और कॉलेज में पांच फीसदी आरक्षण को हरी झंडी दे दी है। शिवसेना की गठबंधन सरकार ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार में आरक्षण देने को लेकर अध्यादेश लाने का एलान किया है।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का तंज, पूछा- जब दिल्ली हिंसा में जल रही थी तो कहां थे अमित शाह?

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही इस आशय का कानून विधानसभा से पारित किया जाएगा। मलिक ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए शैक्षिक आरक्षण पर हाई कोर्ट ने जो सहमति दी है, उसे देखते हुए, महाराष्ट्र विकास गठबंधन सरकार जल्द से जल्द एक कानून बनाकर मुस्लिम आरक्षण को लागू करने की कोशिश कर रही है।

अन्य न्यूज़