कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के नेता राम मंदिर पर भड़काऊ बयान दे रहे हैं: भाजपा नेता मुरलीधर राव

Ram temple
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

यह हिंदू विरोधी और बहुसंख्यक विरोधी राजनीति को बढ़ावा देने की कोई गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुरलीधर राव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया की पार्टियों के नेता अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे पर ऐसे समय में भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं जब दुनिया भर में भारतीय और हिंदु समुदाय के लोग 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता बहुसंख्यक हिंदू जनता का अपमान करने जैसा व्यवहार कर रहे हैं। राव ने दावा किया कि भड़काऊ बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित इसके शीर्ष नेताओं का कोई बयान नहीं देना एक सवाल खड़ा करता है।

यह हिंदू विरोधी और बहुसंख्यक विरोधी राजनीति को बढ़ावा देने की कोई गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है। वहीं, भाजपा भी पूरे देश को इस अवसर से जोड़ने के आह्वान में शामिल हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़