Prime Minister के राम मंदिर पर बुलडोजर चलवाने के बयान पर Congress हमलावर, कहा - देश का गौरव कम कर रहे PM

Congress
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । May 18 2024 4:22PM

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो है वह राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

चुनाव प्रचार के दौरान बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो है वह राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें इस तरीके की बातें करना शोभा नहीं देता। कांग्रेस ने कहा कि मोदी इस तरह के बयान देकर देश का गौरव कम कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि राम मंदिर का ताला खुलवाने के साथ-साथ कांग्रेस ने हमेशा से देश में मंदिरों का निर्माण करवाया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी, जयपुर समेत देश के तमाम हिस्सों में कई मंदिरों को तुड़वा दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता को देश की गरिमा बनाए रखने के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़